Jaunpur news स्तरीय प्रतियोगिता में मछलीशहर ब्लाक रहा ओवर आल चैंपियन

Share

तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में मछलीशहर ब्लाक रहा ओवर आल चैंपियन

Jaunpur news शुक्रवार को विकास खंड मछलीशहर के भटेवरा ग्रामीण स्टेडियम में तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर तथा सुजानगंज ब्लाक के पन्द्रह वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सांसद मछलीशहर बी पी सरोज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। प्रतियोगिता में
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मछलीशहर ब्लाक के
अमित पाल प्रथम तथा सुजानगंज ब्लाक के
सुमित सरोज द्वितीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में मछलीशहर ब्लाक की
प्रीति गौतम प्रथम तथा मुंगराबादशाहपुर ब्लाक की
अंजलि साकेत द्वितीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर बालक दौड़ में मछलीशहर ब्लाक के
शुभम् सरोज प्रथम तथा सुजानगंज ब्लाक के
आदर्श निषाद द्वितीय स्थान पर रहे।
200 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में मछलीशहर ब्लाक की
प्रीति गौतम प्रथम तथा सुजानगंज ब्लाक की
खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लांग जम्प में बालक में सुजानगंज तथा बालिका वर्ग में मुंगराबादशाहपुर द्वितीय स्थान पर रहा।
कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में सुजानगंज प्रथम स्थान पर रहा।
खो- खो बालक वर्ग में मछलीशहर प्रथम तथा सुजानगंज द्वितीय स्थान पर रहा ।
खो-खो बालिका वर्ग में सुजानगंज प्रथम तथा मछलीशहर द्वितीय स्थान पर रहा।
वालीबॉल में मुंगराबादशाहपुर प्रथम तथा मछलीशहर द्वितीय स्थान पर रहा।शाट पुट में बालक बालिका दोनों वर्ग में मछलीशहर प्रथम स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर सचिन कुमार भारतीय, खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर अमरदीप जायसवाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ० अविनाश सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अखण्ड प्रताप सिंह ने किया। ग्राम प्रधान भटेवरा भानु प्रताप सिंह की देख रेख में सम्पूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के आनंद प्रकाश सिंह, रोहित यादव, लाल साहब यादव, शैलेन्द्र सिंह,लाल मोहम्मद, अरविन्द मिश्र, वीरेंद्र यादव, राहुल यादव, प्रभात मिश्र, महेंद्र दुबे, हिमांशु मौर्या, गिरिजेश शर्मा, माहेश्वरी मिश्र आदि उपस्थित रहे।

About Author