Jaunpur news तालाब से मछलियां चुरा ले गए चोर,

Share

तालाब से मछलियां चुरा ले गए चोर, पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी
Jaunpur news जफराबाद।लाइनबाजार क्षेत्र के कुद्दूपुर गांव के शिवमंदिर के पास स्थित पोखरे से मनबढ़ों ने हजारों रुपये की मछली चोरी कर लिया।जिसको लेकर मछली पालक ने पुलिस को तहरीर दिया है।पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुट गयी है।
कुद्दूपुर गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के शिवमंदिर के पास स्थित पोखरे में उन्होंने मछली पालन करवाया है। हर साल वे उसमें मछलियों छोड़ते रहे हैं।परन्तु मछली की संख्या कम होती है।जिसके चलते उनके मन में शंका होने लगी।सुजीत सिंह ने मछली चोरी को रोकने के लिये सी सी टी वी कैमरा लगवा रखा था।कैमरे की जांच की गयी तो पता चला कि कैमरा पिछले दो दिनों से बन्द कर दिया गया था।उन्होंने मामले में बगल के गांव निवासी तीन लोगों पर द्वारा मछली की चोरी करने की तहरीर दिया है।हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है।

About Author