Jaunpur news 25-25 हजार रूपये के 02 ईनामिया गिरफ्तार

Share

थाना नेवढ़िया, जौनपुर पुलिस टीम द्वारा 25-25 हजार रूपये के 02 ईनामिया अपराधी को किया गया गिरफ्तार ।

Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 92/24 धारा 363,366/120बी भादवि व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मुस्लिम मण्डल पुत्र नाम कबीरूद्दीन उर्फ तमींरूद्दीन उर्फ बोगला मण्डल व 2. मीना बीबी पत्नी मुस्लिम मण्डल निवासी गण काटाकोल, जी०पी० मोहना थाना कुमारगंज जिला दक्षिणी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था, जिसके क्रम में गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी थी उक्त टीम द्वारा ईनामिया अपराधी 1. मुस्लिम मण्डल पुत्र कबीरूद्दीन उर्फ तमींरूद्दीन उर्फ बोगला मण्डल व 2. मीना बीबी पत्नी मुस्लिम मण्डल उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर जलालपुर हाईवे चौराहे से 200 मीटर आगे जौनपुर की तरफ जाने वाली हाईवे पर आज दिनांक- 03.03.2025 को समय करीब 07.00 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवऱण- *

  1. मुस्लिम मण्डल पुत्र नाम कबीरूद्दीन उर्फ तमींरूद्दीन उर्फ बोगला मण्डल निवासी काटाकोल, जी०पी० मोहना थाना कुमारगंज जिला दक्षिणी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) उम्र करीब 50 वर्ष ।
  2. मीना बीबी पत्नी मुस्लिम मण्डल निवासी काटाकोल, जी०पी० मोहना थाना कुमारगंज जिला दक्षिणी दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) उम्र करीब 45 वर्ष ।
    अपराधिक इतिहास –
  3. मु0अ0सं0 92/24 धारा 363,366/120बी भादवि व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 ।
    गिरफ्तारी टीम-
  4. उ0नि0 श्री अमित कमार पाण्डेय (थानाध्यक्ष) थाना नेवढिया जौनपुर ।
  5. उ0नि0 दिलीप कुमार यादव थाना नेवढिया जौनपुर ।
  6. उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा थाना नेवढिया जौनपुर ।
  7. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार बिन्द थाना नेवढ़िया जौनपुर ।
  8. म0का0 महिमा माहेश्वरी थाना नेवढ़िया जौनपुर ।

About Author