Jaunpur news रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
Jaunpur news सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शनिवार ०१ मार्च को समापन हुआ। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों का स्वागत एवं बैज अलंकरण करते हुए समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया। महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ० सीमा सिंह के कुशल निर्देशन में शिविरार्थियों द्वारा मोबाइल लत, प्रेरणा गीत, सामाजिक गीत, स्वच्छता, सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक, नृत्य और गीतों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर तम्बू निर्माण, रंगोली और फ़ूड प्लाजा के विजयी प्रतिभागियों हंस टोली और शावक टोली के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विपरीत परिस्थिति में रोवर रेंजर प्रशिक्षण मानव जीवन में काम आता है तथा रोवर्स-रेंजर्स भारतीय संस्कृति को जिंदा रखने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में दीक्षा समारोह का भी आयोजन किया गया तथा पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान रेंजर वर्ग में त्विषा उपाध्याय, खुशी सिंह एवं रोवर्स वर्ग में रत्नेश उपाध्याय,नैतिक सिंह को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी चुना गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ० मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० राहुल यादव, डॉ० राजेश कुमार सिंह, डॉ० करुणेश पाण्डेय, बीएसजी के डीओसी राकेश मिश्र, डीओसी सोनम गुप्ता, प्रशिक्षक सुनील कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।