Jaunpur news बोलेरो पलटी आधा दर्जन घायल

Share

Jaunpur news जौनपुर। जिले के मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास जौनपुर से जमालापुर की तरफ जा रही बोलोरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बोलोरो में सवार आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटे आई लेकिन सभी बाल बाल बच गए।
मड़ियाहू कोतवाली सरौना गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बरसठी थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी गांव निवासी गुप्ता परिवार बोलोरो से जौनपुर गए थे जहां से शनिवार की अपराह्न 2:30 बजे घर लौट रहे थे जैसे ही मातिवर सिंह डिग्री कॉलेज से आगे बढ़े पेट्रोल पंप के थोड़ा आगे बोलोरो अनियंत्रित हो गई और खाई में पलट गई उसमें सवार तीन महिला एक नाबालिक युवती समेत बच्चा और ड्राइवर फंस गए। चिख पुकार सुनकर राहगीरों ने बोलोरो के ऊपर चढ़कर किसी तरह अंदर से सभी एक ही परिवार के लोगों को बाहर निकाला सभी को मामूली चोटे आई थी। घटना की संबंध में बताया जाता है कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई बोलोरो को चला रहा खुद घर का मालिक था।

About Author