January 23, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चार छात्र हुए सफल

Share

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चार छात्र हुए सफल….
Jaunpur news जौनपुर।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2025 में मड़ियाहूं ब्लॉक में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुढ़ा रामपुर में कुल चार बच्चों का चयन हुआ है जिसमें पुनीत यादव, आयुष यादव, आशुतोष यादव एवं अदिति यादव हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं श्री उदय भान कुशवाहा ने इन बच्चों को बधाई एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
नोडल शिक्षक श्री आनन्द यादव एवं शिक्षक राजकुमार , रामआसरे तथा सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों का विद्यालय स्तर पर माल्यार्पण कर बधाई दी । उक्त जानकारी विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पू मा शि संघ मड़ियाहूं यादवेन्द्र नाथ यादव ने दी है।

About Author