टिकट लेने की रेस में दौड़ लगा रहे हैं पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज,एक पोस्ट से हुआ खुलासा

Share

टिकट लेने की रेस में दौड़ लगा रहे हैं पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज

जौनपुर। विधानसभा केराकत में समाजवादी पार्टी के तरफ से प्रत्याशी के रूप में तूफानी सरोज के नाम की घोषणा भले ही कर दी गई है परंतु वहां के सपा के पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज टिकट लेने की रेस में अभी भी दौड़ लगा रहे हैं। फेसबुक के एक पोस्ट के माध्यम से यह बात अब खुलकर सामने आ गई है।
पूर्व विधायक ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने विधानसभा केराकत की जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले आश्वासन का खुलासा भी किया है।
आपको बता दें कि 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी ने जौनपुर जिले के चार विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। विधानसभा मल्हनी से लकी यादव, विधानसभा शाहगंज से ललई यादव, विधानसभा बदलापुर से बाबा दुबे तथा विधानसभा केराकत से तूफानी सरोज के नाम की घोषणा हुई। विधानसभा केराकत से तूफानी सरोज का नाम आते ही कुछ लोग नाराज हो गए और जगह- जगह तूफानी सरोज का पुतला फूंकने लगे। पुतला फूंकने वाले लोग प्रत्याशी बदलकर तूफानी सरोज की जगह केराकत से गुलाब चंद सरोज को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि तुफानी सरोज समाजवादी पार्टी के टिकट पर तीन बार सांसद बन चुके हैं और गुलाबचंद सरोज एक बार विधायक बने। पिछले विधानसभा चुनाव में भी गुलाब चंद सरोज का टिकट काटकर संजय सरोज को प्रत्याशी बनाए गया था जो चुनाव हार गए थे। यह पोस्ट सामने आने के बाद विधानसभा केराकत के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक बार फिर खलबली मची हुई है।केराकत में टिकट को लेकर जारी संघर्ष ने यह साफ कि ‘हर सिट पर अखिलेश लड़ रहें हैं, यह नारा यह पूरी तरह से फेल है।

About Author