पुलिस ने बड़ी घटना कारित करने की योजना बनाते हुए पाँच शातिर अभियुक्तों को 05 अवैध असलहा मय 08 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-

Share


थाना सिकरारा, जौनपुर।

थाना सिकरारा पुलिस ने बड़ी घटना कारित करने की योजना बनाते हुए पाँच शातिर अभियुक्तों को 05 अवैध असलहा मय 08 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर,श्री अजय साहनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के नियन्त्रण से सम्बन्धित अभियान तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 संतोष कुमार राय थानाध्यक्ष सिकरारा कि टीम द्वारा दिनांक 30.01.2022 को समय करीब 20.30 बजे बहद ग्राम ताहिरपुर से 05 असलहा एवं 08 जिन्दा कारतूस व एक मिस फायर के साथ 05 शातिर अभियुक्तों को घटना कारित करने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राम सुरत उर्फ डाक्टर ने पूछताछ में बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता था उक्त प्रेम सम्बन्ध में मेरी पत्नी और मेरी प्रेमिका के पति बाधा बन रहे थे। प्रेम सम्बन्ध निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए स्वंय की पत्नी तथा प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाना जरूरी था। इन लोगो को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से वह अपने मकान मालिक अभिषेक सिंह उर्फ ओ0पी0 सिंह व उसके साथीगण आशुतोष कुमार ,रवि गौतम को अपने उद्देश्य से अवगत कराते हुए एक पिस्टल व 5 कारतूस खरीदा । अभिषेक सिंह आदि ये लोग पिस्टल कट्टा कारतूस का क्रय विक्रय करते रहते है। वह तथा उसका मकान मालिक अभिषेक सिंह एवं इनके साथीगण आशुतोष कुमार , रवि गौतम , धीरज सिंह सभी लोग मेरे प्रेम सम्बन्धो में बाधा बन रहे उक्त दोनो लोगों को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से किस प्रकार से घटना को अंजाम दिया जाए कि किसी को पता न चल सके। ऐसी योजना तैयार करने हेतु ये सभी लोग चर्चा कर रहे थे कि इसकी भनक पुलिस को लग गयी और ये सभी शातिर अभियुक्तगण असलहे व कारतूस के साथ पकड़ लिए गये। उक्त घटना घटित होने से पूर्व में ही पुलिस की सक्रियता की वजह से विफल हो गयी। उक्त सभी अभियुक्तों को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रेतर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आशुतोष हरिजन पुत्र राजाराम बी0डी0सी0 निवासी सिकरारा हरिजन बस्ती थाना सिकरारा जौनपुर।
2. रवि गौतम उर्फ शनी पुत्र रामजीत मिस्त्री निवासी सिकरारा हरिजन बस्ती थाना सिकरारा जौनपुर।

  1. अभिषेक सिंह उर्फ ओ0पी0 सिंह पुत्र रवि सिंह नि0 ग्राम भरथपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
    1. धीरज सिंह पुत्र राजेश प्रताप सिंह नि0 ग्राम जंघई थाना सराय ममरेज जनपद इलाहाबाद।
  2. राम सूरत राम उर्फ डाक्टर पुत्र रामपलट गौतम निवासी ग्राम रामसहायपट्टी थाना सिकरारा जौनपुर। पंजीकृत अभियोग-
    1. मु0अ0सं0- 026/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा ,जौनपुर।
    2. मु0अ0सं0- 027/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर।
    3. मु0अ0सं0- 028/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर।
    4. मु0अ0सं0-029/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर।
    5. मु0अ0सं0- 030/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर।
      बरामदगी का विवरण-
    6. 04 तमंचा 0.315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व एक मिस फायर
    7. एक पिस्टल 0.32 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर
      गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण –
  3. उ0नि0 संतोष कुमार राय,थानाध्यक्ष थाना सिकरारा जौनपुर।
  4. उ0नि0 विजयशंकर यादव ,हे0का0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ,हे0का0 संजय यादव,हे0का0 विनोद यादव,हे0का0 अमित कुमार सिंह,का0 अजीत कुमार दूबे,का0 अजय राव,का0 अंकित सिंह,का0 रोहित कुमार थाना सिकरारा जौनपुर।

About Author