October 14, 2025

जलालपुर बाजार में महासेल में जमकर हुई खरीदारी, आधी से कम कीमतों पर बीके समाने

Share

जौनपुर। जलालपुर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 फरवरी को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित जलालपुर बाजार में महासेल का भव्य आयोजन किया गया। महासेल का उद्घाटन वरिष्ठ व्यापारी नंदू अग्रहरि एवं हाफिज मोहम्मद अयूब खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर नंदू अग्रहरि ने कहा कि एजाज अहमद द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, जिसकी वजह से आज बाजार प्रगति की दिशा में अग्रसर हो रहा है। उन्होंने एजाज अहमद और उनकी पूरी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम को बधाई दी, जिन्होंने इस अभिनव सोच को साकार कर व्यापारियों और ग्राहकों, दोनों के हित में कार्य किया।

हाफिज मोहम्मद अयूब खान ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों, विशेष रूप से अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, को बधाई दी।

इस अवसर पर उपस्थित डॉ. वंशराज आनंद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज, व्यापार और नवयुवकों का बहुआयामी विकास होता है। वहीं, संकठा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एजाज अहमद के पास व्यापार की प्रगति के लिए ठोस योजना, आत्मबल और एक सशक्त टीम है।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक एजाज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार और समाज की प्रगति के लिए कई योजनाएँ हैं, बस ज़रूरत है सभी के साथ चलने की। संगठन हमेशा व्यापारियों के हित और विकास की बात करता है।

अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों का अभिवादन किया और वरिष्ठ व्यापारियों ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

द मर्सी क्लब ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

महासेल के दौरान द मर्सी क्लब के अध्यक्ष एजाज अहमद द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया गया। यह शिविर परवीन हॉस्पिटल, रेहटी, जलालपुर के सहयोग से संचालित किया गया, जिसमें डॉ. अकील अहमद ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाएँ वितरित कीं।

जेडीएस कंपनी ने की निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था

महासेल में हजारों लोगों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए जेडीएस कंपनी के मालिक संजीव उपाध्याय द्वारा निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था करवाई गई। जेडीएस कंपनी के कर्मचारियों ने विशेष स्टॉल लगाकर दिनभर महासेल में आए लोगों को पानी का पाउच और मीठा वितरित किया।

स सेवा के लिए द मर्सी क्लब और जेडीएस कंपनी की पूरी टीम को महासेल आयोजकों एवं आगंतुकों ने सराहना की

इस अवसर पर उपाध्यक्ष वाजिद अली, संरक्षक रतन लाल मौर्या, संजय अग्रहरि, शंकर मोदनवाल, जलालुद्दीन, मो. मुस्तफा, गुरुचरण सोनकर, मोहम्मद इमरान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

About Author