January 24, 2026

बयालसी सुपर मार्केट में वूमेन्स क्लीनिक का भव्य उद्घाटन

Share

जौनपुर, जलालपुर के बयालसी सुपर मार्केट में रविवार की सुबह वूमेन्स (Women’s Clinic ) क्लीनिक का उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहयोग प्रेरणा महिला ग्राम संगठन, महिमापुर की अध्यक्ष जाफरुन एजाज एवं महिला चिकित्सक डॉ. हुस्ना परवीन ने फीता काटकर क्लीनिक का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाफरुन एजाज ने कहा कि क्षेत्र में महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण महिलाओं को इलाज़ कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में डॉ. हुस्ना परवीन का यह प्रयास सराहनीय है, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इस मौके पर डॉ. हुस्ना परवीन ने कहा, “हमारा उद्देश्य महिलाओं को किफायती दरों पर बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे अपनी सेहत को लेकर जागरूक और निश्चिंत रह सकें।” परवीन हास्पिटल के डॉ. अकील अहमद ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने से महिलाओं को अपने ही क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

उद्घाटन समारोह में अरुण सिंह, माला सिंह, एजाज अहमद, संतोष सिंह,अमलदार सिंह, रतन मौर्या, भुल्लन, मीरु अहमद, शोभावती देवी, मुगना देवी, सरिता, रेनू, शिल्पा देवी, शैलकुमारी, मेनका, इंदुबाला सहित कई गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

About Author