मेधावियों का सम्मान एक सराहनीय प्रयास – राजेश सिंह
मेधावियों का सम्मान एक सराहनीय प्रयास – राजेश सिंह
देश की प्रतिष्ठित एवम सबसे बड़ी एन बी एफ सी कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी द्वारा आयोजित श्री राम संकल्प सेवा फाउंडेशन के निमित्त मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया इस अवसर पर 8 से लेकर 10वीं तक के कक्षा के बच्चों को 3000₹ एवं 11वीं 12वीं कक्षा के बच्चों को ₹3500 का छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह जिला संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल स्थित रहे
मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बच्चों को उच्च जीवन मूल्यों को संदर्भ रखते हुए कड़ी मेहनत करने की सीख दी, और उन्होंने मेधावियों को सम्मानित करने के लिए श्रीराम संकल्प सेवा फाउंडेशन को धन्यवाद भी दिया जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं को लक्ष्य बनाकर अपने अकादमिक शिक्षा को जारी रखने की सलाह दी साथ मे जिला संगठन मंत्री सन्तोष सिंह बघेल ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले अपने लक्ष्य का निर्धारित होना सबसे जरूरी है कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री राम फाइनेंस ट्रांसपोर्ट के ब्रांच मैनेजर विश्वास सिंह जी ने कहा कि हमारी कम्पनी साधनहीन प्रतिभाशाली बच्चो को पिछले 3 वर्षों से छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है,कंपनी के इस प्रयास का उद्देश्य है कि प्रतिभाशाली होनहार बच्चो के पढ़ाई में कोई रुकवाट न आने पाए जिससे ये बच्चे अपने सपनो को साकार कर सके,कार्यक्रम के अंत मे ब्रांच मैनेजर विश्वास सिंह
कलेक्शन मैनेजर विवेक सिंह,राजन तिवारी,दीपक सिंह,आशीष श्रीवास्तव,और ब्रांच के सभी कर्मचारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।।