Jaunpur news रात भर में कमरा तोड़ सुबह कर लिया जमीन पर कब्जा

Share

रात भर में कमरा तोड़ सुबह कर लिया जमीन पर कब्जा, पुलिस दे रही‌ है दबंगो का साथ

Jaunpur newsकेराकत क्षेत्र के भैरोभानपुर में गुरूवार की रात में सन्दीप गिरी का कमरा तोड़कर मनबढ़ों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। सुबह होने परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने‌ मनबढ़ो का साथ देते हुए कहाकि जिसने मकान तोड़ा है उसने गलती की है, लेकिन अब इस जमीन पर‌वह कोई कार्य नहीं करेगा।

Jaunpur संदीप गिरी रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहते है। घर पर पत्नी, बच्चों के साथ रहती है। उनको घरौनी का प्रमाण पत्र भी मिला है। सन्दीप गिरी की पत्नी नगीना गिरी ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके ससुर बीसो साल पहले करकट युक्त एक कमरा बनवाया था। गुरूवार की रात में मनबढ़ो की एक गैंग ने उन लोगों को डरा धमका कर एक घर के अन्दर बन्द कर दिया और करकट वाला कमरा तोड़ने लगे। सुबह तक कमरा तोड़कर हटा दिया। सुबह होने पर किसी तरह नगीना देवी ने अपने पति को सूचना दी। जिसके बाद पति ने पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को फोन से बताया। सन्दीप गिरी ने पुलिस आई थी। छानबीन की। एसडीएम सुनील कुमार भारती ने बताया कि कमरा तोड़ने वाले दबंगो‌ के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Author