Jaunpur news युवति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर दी जान

युवति ने अपने कमरे में फंदा लगाकर दी जान।
जौनपुर।
Jaunpur news जनपद शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर काली कुत्ती निवासी राधा बिंद (21) पुत्री सुरेश शुक्रवार की भोर में लगभग 4 बजे किसी बात से नाराज होकर दुपट्टे के सहारे छत पर लगे हुए चुल्ला के सहारे फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।
बता दें कि उमरपुर कालीकुत्ती निवासी राधा की गोद भराई शादी का दिन तय हो चुका था, मगर वह किसी बात से नाराज़ होकर फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह उठने पर परिवार वालों को पता लगा दरवाजा तोड़ कर देखा तो राधा दुपट्टे के सहारे झूल रही थी, आनन फ़ानन में परिवार वाले अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखेते ही मृत्यु घोषत कर दिया। कोतवाली पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिवार के लोगो द्वारा भी बताया गया कि उसने ऐसा कदम क्यो उठाया। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।