सई नदी किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जहर और शराब की शीशा भी बरामद

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में सई नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शव के पास से जहर की एक शीशी और शराब की दो शीशियाँ बरामद हुई हैं। पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिल चुके हैं, जिससे यह इलाका पुलिस की नजर में आ चुका है। हलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।