JAUNPUR NEWS बस डंपर की जोरदार टक्कर ड्राइवर समेत दो की मौत 10 घायल

मिनी बस डंपर की जोरदार टक्कर ड्राइवर समेत दो की मौत 10 घायल
Jaunpur news जौनपुर आज बृहस्पतिवर की भोर में बक्सा हाईवे पर वाराणसी से दर्शन करके अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं तभी ड्राइवर को नींद आ गई और वह खडी डंपर में पिछे से टक्कर मार दिया जिसमें ड्राइवर तर्कसील सिंह व हरदयाल चंद दो की मौत हो गई है घायलों में हंसराज 52 वर्ष कोमल 27 वर्ष कमलेश देवी 50 वर्ष संतरा देवी 58 वर्ष राजकुमार 72 वर्ष विरपाल 40 वर्ष सुनीता 50 वर्ष कमलेश 50 वर्ष राम केसर 65 वर्ष यह सभी पंजाब प्रांत के फ़ालिका ग्राम के सभी निवासी बताये जा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक चालक और उसके सहायक का नाम पता नहीं मिल पाया है सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में चल रहा है