JAUNPUR NEWS दो बाइक आमने सामने टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गम्भीर

जौनपुर
दो बाइक आमने सामने टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गम्भीर
Jaunpur news जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सेमुही मार्ग पर ब्रह्म बाबा के पास भीषण टक्कर हो जाने से एक अधेड़ समेत तीन लोग घायल हो गए। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने एक अधेड़ की दर्दनाक मौत होना बताया जबकि दो अन्य की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के 60 वर्षीय नागेंद्र तिवारी अपनी बाइक से रामपुर बाजार किसी कार्य से गुरुवार की अपराह्न 2:00 बजे जा रहे थे जैसे ही सेमुही रोड ब्रह्मबाबा के पास पहुंचे सामने से नेवादा के तिवरान गांव निवासी सभाजीत पुत्र राजनाथ तिवारी एक अन्य को बाइक पर बैठाकर सेमुही बाजार की तरफ जा रहे थे और अनियंत्रित होकर नागेंद्र तिवारी की बाइक से टकरा गए जिससे मौके पर ही नागेंद्र तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई। और दूसरे बाइक पर सवार लोग भी गंभीर घायल होकर सड़क पर पड़े थे। आसपास के लोगों ने पहुंच कर सूचना रामपुर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां पर चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने नागेंद्र तिवारी का मौत होना बताया जबकि दूसरे बाईक पर सवार सभाजीत समेत एक अन्य को मामूली उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर नागेंद्र तिवारी के परिजनों ने नागेंद्र की मौत नहीं होने की बात कहकर उन्हें भदोही जनपद दूसरे डॉक्टर को दिखाने की बात कह कर लेकर चले गए जहां से परिजन डॉक्टर से संतुष्ट होकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर थाने लेकर आ रहे हैं।