January 23, 2026

JAUNPUR NEWS ग्राम प्रधान की दबंगई जबरन खड़ंजा लगाने का विरोध

Share

ग्राम प्रधान की दबंगई जबरन खड़ंजा लगाने का विरोध करने पर दी परिवार को गायब करने की धमकी

JAUNPUR NEWS केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसरा गांव में ग्राम प्रधान की दबंगई सामने आई है। गांव निवासी किशोरी पुत्र लालता ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि वह जबरन उनकी जमीन पर खड़ंजा लगवाने को कह रहे हैं। जब किशोरी ने विरोध किया, तो प्रधान ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि पूरा परिवार गायब कर दिया जाएगा।

पीड़ित किशोरी ने केराकत कोतवाली में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान लगातार धमकियां दे रहे हैं और दबाव बनाकर उनकी जमीन पर जबरदस्ती रास्ते का निर्माण कार्य करवाना चाहते हैं । इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डर और दहशत में है।

ग्रामीणों के बीच भी इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि प्रधान अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं किसी के निजी जमीन से रास्ता नहीं निकालना चाहिए। प्रशासन इस मामले में सब कुछ जानने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कितना तेजी दिखाता है या फिर दबंग प्रधान के रसूख के आगे मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

About Author