JAUNPUR NEWS पत्नी ने ही अपने आशिक से कराई थी पति की हत्या,

पत्नी ने ही अपने आशिक से कराई थी पति की हत्या,काल डिटेल से खुला राज
JAUNPUR NEWS जनपद के मुंगराबादशाहपुर।बाभनपुर तरहठी गांव में निवासी ई रिक्शा चालक विकास पाण्डेय की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने आशिक से कराई थी।प्रयागराज पुलिस ने उसकी पत्नी व आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाभनपुर तरहठी गांव निवासी विकास पाण्डेय का शव 6 फरवरी को सरायममरेज थाना क्षेत्र के बरिया रामपुर के पुलिया के पास मिला था। परिजनों ने शनिवार को हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और जांच की मांग की थी। पुलिस पर मामले के खुलासा करने का दबाव बढ़ गया था। सरायममरेज पुलिस काल डिटेल से मामले की तह तक गई काल डिटेल से मिले सुराग से पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।पुलिस ने मृतक विकास की पत्नी से संदेश के आधार पर पूंछताछ शुरू किया तो पहले वह गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सवाल जबाव में उलझकर सब कुछ बयां कर दिया।उसने बताया कि रवि चौरसिया से दोनों का प्रेम संबंध शादी होने के पूर्व से ही चल रहा था वह उसी के साथ रहना चाहती थी लेकिन शादी हो गई और तीन बच्चे हो गए अब उन्हें छोड़कर भाग भी नहीं सकी।जब वह मायके जाती थी तभी वह अपने प्रेमी से मिल पाती थी ससुराल में पति के रहते उससे मिल पाना मुश्किल था। पति उसपर अब संदेह भी करने लगा था इसलिए उसे रास्ते से हटाने की प्रेमी के साथ मिलकर योजना बना डाली।मौका देखकर गुरुवार को सवारी बनकर हत्या आरोपी रवि चौरसिया ने उसे सवारी ले जाने हेतु सोरों प्रयागराज बुलाया विकास पांडेय प्रयागराज सवारी छोड़कर लौट रहा था रास्ते में खड़े आरोपी ने ई रिक्शा रोक उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया।हत्या के बाद उसने शिवानी को फोन कर बताया कि काम हो गया वह बाइक से अपने घर वापस लौट गया।पुलिस हत्या आरोपित पत्नी शिवानी व उसके प्रेमी रवी चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश सिंह ने बताया कि शाजिसकर्ता पत्नी व हत्या आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।