JAUNPURNEWS अज्ञात बदमाशों ने सब्जी बेचकर वापस लौट रहे युवक मारी गोली

को
कमर में फंसी गोली, वाराणसी रेफर
JAUNPUR NEWS खुटहन पटैला मार्ग पर सुनसान स्थल तबेला मैदान के पास सेंवई नाला पुल पर अज्ञात बदमाशों ने रसूलपुर गांव निवासी सब्जी विक्रेता 22 वर्षीय सचिन मौर्या पुत्र मुन्नीलाल को गोली मार दिया। गोली कमर में लगने से वह घायल होकर साइकिल से सड़क पर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुन कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो वह लहुलुहान पड़ा था। बदमाश गोली मारने के बाद किस दिशा में भागे,इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीएससी ले गयी। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।