JAUNPUR NEWS शिक्षकों व कर्मचारियों की मांगें पूरी करे सरकार : नरसिंह बहादुर

प्रमोद जिलाध्यक्ष व दिनेश चक्रवर्ती जिलामंत्री निर्वाचित
JAUNPUR NEWS जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ जहां सर्वसम्मति से प्रमोद सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष एवं दिनेश चक्रवर्ती को जिला मंत्री निर्वाचित किया गया।इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी/मंडल मंत्री वाराणसी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने की। दोनों के नाम का प्रस्ताव राज्य परिषद सदस्य अजय सिंह ने रखा जिसका सभी इकाइयों ने समर्थन किया।
अन्य पदों पर प्रवीण पाण्डेय कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश सिंह संगठन मंत्री, विजय सिंह यादव मीडिया प्रभारी, राम प्रताप विश्वकर्मा आय व्यय निरीक्षक, आलोक श्रीवास्तव को सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गये। शेष पदाधिकारियों की घोषणा बाद में की जायेगी।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने फिर से प्रमोद सिंह को जिलाध्यक्ष और नवनिर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के हित की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हितों के मुद्दों की लड़ाई के लिए हर संभव कदम अवश्य उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में नई रणनीति बनाई जाएगी। कहा कि सरकार को हमारी मांगे हर हाल में पूरी करनी होगी अन्यथा इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने में शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे। प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय और अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने शुभकामना देते हुए निर्देश दिया कि जिलाध्यक्ष शीघ्र अपनी गठित करें। वहीं नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र कार्यकारिणी गठित कर प्रथम बैठक करके संघर्ष को गति दी जाएगी। साथ ही सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री दिनेश चक्रवर्ती ने किया।
इस अवसर पर राम प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, सुधीर राय, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, रमेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, धर्मेंद्र शुक्ल, दीपक सिंह, रविशंकर सिंह, सुरजीत उपाध्याय, जूही सिंह, रंजीत सिंह, राकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।