JAUNPUR NEWS राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समानता आधारित मूल्यों के विकास का एक सशक्त माध्यम है – प्रोफेसर इन्दु प्रकाश सिंह

Share

राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में समानता आधारित मूल्यों के विकास का एक सशक्त माध्यम है – प्रोफेसर इन्दु प्रकाश सिंह

JAUNPUR NEWS जौनपुर। स्थानीय सिंगरामऊ क्षेत्र में स्थित राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफेसर इन्दु प्रकाश सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समानता आधारित मूल्यों विकास का विकास होता है जिससे माध्यम से युवा छात्र-छात्राएं समाज में लैंगिक भेदभाव एवं सामाजिक सुरक्षा के बारे में आम जनमानस को जागरूक कर पाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० अविनाश सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में भारत में लैंगिक विषमता और इसके सामाजिक आर्थिक प्रभावों के बारे में शिविरार्थियों को विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में एनएसएस की कल्पना चावला टोली द्वारा शिक्षा के महत्व पर एक प्रहसन का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शुभी सिंह ने किया जबकि राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजनी कुमार मिश्र ने अगले दिन की रूपरेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ओम प्रकाश यादव, कुमार राज पाण्डेय, सूरज तिवारी, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

About Author