बेलोरो और ट्रेलर की टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत

जनपद सोनभद्र में हुआ बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बेलोरो और ट्रेलर की टक्कर में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर छत्तीसगढ़ रायपुर लौट रहे थे. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बेलोरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया है. ये हादसा सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र का है.