पुलिस महानिदेशक ने मुख्य आरक्षी को रजत पदक से किया सम्मानित
सुईथाकला। कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के फलस्वरूप यू.पी.112(जौनपुर ) के सरपतहां थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश यादव को पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए गणतंत्र दिवस 2022 के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा प्रसंशा चिह्न रजत पदक से सम्मानित किया गया है। पदक से अलंकृत किए जाने पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार समेत उच्च अधिकारियों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि लोगों की सुरक्षा और सेवा के प्रतिफल के रूप में प्राप्त पदक से थाना क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर थाना परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में कार्य करते हुए
समस्याओं के समाधान के प्रति सचेष्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सदैव इनकी सराहना की जाती रही है।पदक से अलंकृत होने पर स्थानीय प्रबुद्ध जन एवं शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है। रजत पदक का सम्मान मिलने पर सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी आर.डी.यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,
राम नारायण गिरी,लालता प्रसाद,सच्चिदानंद
,सुनील कुमार चौरसिया,धुरेन्धर प्रसाद,तथा सी.कांस्टेबल गिरिजेश यादव,विजय अग्रहरि,सूरज पाठक,विजय भारती,हेड कान्स्टेबल विवेक मिश्रा,हीरा सिंह यादव,एच.जी.चालक विरेन्द्र वर्मा,प्रमोद सिंह,संदीप यादव तथा कार्यालय प्रभारी कांस्टेबल दुर्ग विजय यादव,दीपक सिंह समेत थाना परिवार के सभी लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।