October 14, 2025

Jaunpur news महाकुंभ से लौट रही कार गहरे गड्ढे में गिरी,पांच घायल

Share

महाकुंभ से लौट रही कार गहरे गड्ढे में गिरी,पांच घायल
जौनपुर जफराबाद।क्षेत्र के जैतपुरा गांव के समीप स्थित जोगीबीर बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की भोर में प्रयागराज से महाकुम्भ से लौट रही कार सड़क के नीचे 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गयी।कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।फिलहाल किसी की चोट गम्भीर नही बतायी जा रही है।
जलालपुर क्षेत्र के दलपतपट्टी गांव के निवासी डॉ एस के यादव महाकुंभ स्नान करके परिवार के साथ कार से घर आ रहे थे।वे खुद कार चला रहे थे।बताया जाता है उनको ऊक्त स्थान पर झपकी आ गयी।झपकी आते ही कार जोगीबीर बाबा पूल के अप्रोच सड़क से 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गयी।जिससे कार में सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए।जब कार नीचे गयी तब वहां मौजुद एक व्यक्ति ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।आनन फानन में भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।उन लोगों ने घायलों के परिजन को सूचना दिया।परिजन तत्काल मौके पर आए और उन्हें निजी अस्पताल ले गए।जहां सभी का उपचार चल रहा है।

About Author