February 6, 2025

Jaunpur news नगर पंचायत में हो रहा मनमानी तरीके से काम

Share

नगर पंचायत में हो रहा मनमानी तरीके से काम
जौनपुर : नगर पंचायत कचगांव के सभासदों के द्वारा आज जिलाधिकारी को एप्लीकेशन दिया गया। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत ईओ व नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है।
बता दे कि नगर पंचायत कचगांव वार्ड नंबर 12 के सभासद आकाश सिंह हनी ने बताया कि गांव की कुछ लोगों के द्वारा रास्ता बने नहीं दिया जा रहा है। सभासद का कहना है कि राजस्व अभिलेख में गाटा संख्या 82 में रास्ते के रूप में दर्ज है। लेकिन गांव के कुछ लोगों के द्वारा रास्ता नहीं बनने दिया जा रहा है। जब इसकी शिकायत ईओ की गई तो उन्होंने बताया कि ऊपर से दबाव बनाया जा रहा है जिसके वजह से रास्ता नहीं बन रहा है।
वहीं कचगांव नगर पंचायत के अन्य सभासद के द्वारा आरोप लगाया गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ अपने रिश्तेदारों को ठेकेदारी कर रहे हैं। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के द्वारा कोई बैठक नहीं कराई जाती है। अगर हम लोग कोई जानकारी मांगते हैं तो अधिकारी के द्वारा कहा जाता है कि जाकर डीएम से जानकारी लो बिना किसी बोर्ड बैठक के ही मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है।
इस दौरान सभासद रितेश मौर्या, सुनील विश्वकर्मा, आकाश सिंह हनी सहित अन्य सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About Author