Jaunpur news 12 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है, रहने और खाने की व्यवस्था मुफ्त
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0022-1024x576.jpg)
कुष्ठ से विकलांग हुए लोगों की निःशुल्क सर्जरी की है व्यवस्था
12 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है, रहने और खाने की व्यवस्था मुफ्त
जौनपुर शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 प्रभात कुमार ने गुरुवार को बदलापुर, नौपेड़वां, बख्शा आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया, जहां पर सभी आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी और डाक्टर लोग उपस्थित मिले।
उन्होंने इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कुष्ठ रोग की समाज में स्थिति, कुष्ठ रोग के प्रति लोगों के मन में भ्रांतियां, उन भ्रांतियों को कैसे दूर किया जाए, भ्रांतियां दूर करने के लिए किन-किन उपायों को अपनाया जाए सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही रोग की सही जानकारी होने, संकोच न करने और जल्द से जल्द जांच कराकर इलाज शुरू करा देने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया।
बख्शा ब्लाक के पंचायत भवन पर उन्होंने ब्लाक क्षेत्र के प्रधानों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक किया। उन्हें बताया कि आप समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। आपकी कही बातों पर गांव वाले आसानी से अमल कर लेते हैं। उन्हें बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में सही जानकारी होना, समय से इलाज हो जाना हमारे अभियान का प्रमुख हिस्सा है। लोग जागरूक रहें और समय से इलाज करा लें। जो लोग कुष्ठ रोग के कारण विकलांग हुए हैं, उनके लिए शासन ने राकेस्ट्राटिव सर्जरी की व्यवस्था की है। यह सर्जरी प्रयागराज जिले के नैनी तथा अयोध्या में उपलब्ध है। यह सर्जरी पूर्णतया निः शुल्क की जाती है और संबंधित मरीज को 12 हजार रुपए की धनराशि भी मिलती है। इतना ही नहीं रहने और खाने की व्यवस्था मुफ्त में रहती है। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से कुष्ठ रोग से विकलांग हो चुके लोगों को तीन हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाती है।