October 14, 2025

Jaunpur news विद्यार्थी सदैव चले सच्चाई के मार्ग पर- प्रो अजय द्विवेदी

Share

विद्यार्थी सदैव चले सच्चाई के मार्ग पर- प्रो अजय द्विवेदी

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में सरस्वती पूजा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में धूमधाम से सरस्वती पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है विद्यार्थियों में ज्ञान की वृद्धि हो यही कामना है।उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमें ज्ञान और शिक्षा के महत्व को समझाता है। हमें हमेशा सच्चाई, मेहनत और ईमानदारी के मार्ग पर चलना चाहिए।”

मुख्य अतिथि के इन्द्रेश कुलकर्णी ने बसंत उत्सव के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु में जिस तरह प्रकृति खिल उठती है उसी तरह विद्यार्थी अपने जीवन में खिले और आगे बढ़े।
पूजन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक उद्देश्य सिंह ने क्षमा स्तुति का गान किया और प्राध्यापक यशी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन रिन्शू सिंह, अपेक्षा, अमित कुमार तिवारी , आंचल विश्वकर्मा, और अमन कुमार ने मिलकर किया। कार्यक्रम के आयोजन का समन्वय कंचन यादव,गंगासागर,अपेक्षा सिंह , आशीष आदि विद्यार्थियों ने किया।इस अवसर पर डाॅ आलोक गुप्ता, उद्देश्य सिंह,अबु सालेह, यशी सिंह, मनोज कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

About Author