February 6, 2025

Jaunpur news पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों की जमानत करवाई गई निरस्त

Share


थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों की जमानत करवाई गई निरस्त-
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में भाड़े पर जमानत लेने /फर्जी जमानत लेकर अभियुक्त को रिहा कराने, जमानत निरस्तीकरण हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में थाना नेवड़िया पर पंजीकृत मु0अ0स0 130/24 धारा 305 /331(4) बीएनएस में निरुद्ध अभियुक्ता सुन्दरी पत्नी पप्पू निवासिनी ग्राम मिल्किया थाना मिगोही जनपद शाहजहाँपुर की जामिनदारन क्रमशः 1. कृष्ण कुमार पुत्र जवाहर लाल व 2. समरजीत पुत्र बलीभद्र निवासीगण नौवाडाडी थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व थाना नेवड़ीया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या मु0अ0स0 130/24 धारा 305 /331(4) बीएनएस की अभियुक्ता रामवेटी पत्नी दयाल निवासी ग्राम रावतपुर थाना मिगोही जनपद शाहजहाँपुर के जामिनदारन क्रमशः 1. हरिओम पुत्र गौरीशंकर 2. मुन्ना पुत्र जमुना प्रसाद निवासीगण ग्राम नौवाडाडी थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर का जमानत सत्यापन माननीय न्यायालय सिविल जज सिनीयर डिवीजन जौनपुर महोदय के यहां से प्राप्त हुआ था। जमानत सत्यापन जाँच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा जमानतदारों के घर पहुँच कर जमानतदारों से जानकारी की गयी व पूछा गया कि क्या आप लोग अभियुक्ताओं को जानते पहचानते है, तथा अभियुक्ताओं के जमानत पर छूटने के बाद माननीय न्यायालय द्वारा तलब करने पर उपस्थित करा पायेगे तो जमानतदारों द्वारा बताया गया कि हम लोग उपरोक्त मुकदमें मे निरुद्ध अभियुक्ताओं रामवेटी व सुन्दरी उपरोक्त को जानते पहचानते भी नही है तथा मेरे परिचित के वकील के कहने पर हम लोग जमानत लेने को तैयार हुए। जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा माननीय न्यायालय के जमानत नामा के शर्तो को समझाया बुझाया गया तो जमानतदारों द्वारा लिखित दिया गया कि हम लोग जमानत नही लेंगे। तत्पश्चात रिपोर्ट तैयार कर व माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी किया गया जिस पर माननीय न्यायालय़ द्वारा आज दिनांक 06.02.2025 को अभियक्ताओ रामवेटी व सुन्दरी की जमानत निरस्त की गयी।
जमानत निरस्त कराये गये अभियुक्तागण का विवरण-
1.सुन्दरी पत्नी पप्पू निवासिनी ग्राम मिल्किया थाना मिगोही जनपद शाहजहाँपुर।
2.रामवेटी पत्नी दयाल निवासी ग्राम रावतपुर थाना मिगोही जनपद शाहजहाँपुर।
जमानत निरस्त कराने वाले टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना मुंगराबाशाहपुर जनपद जौनपुर।
का0 मु0 चन्दन कुमार सिंह थाना मुंगराबाशाहपुर जनपद जौनपुर।
पैरोकार का0 कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना मुंगराबाशाहपुर जनपद जौनपुर।

About Author