Jaunpur news नलकूप विभाग अपने कार्यों में कर रहा लापरवाही – समाज सेवी
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/11/1000300742.png)
नलकूप विभाग अपने कार्यों में कर रहा लापरवाही – समाज सेवी
35 MSG ट्यूबल खराब होने के कारण कई बीघा फसल होगा नष्ट
मछली शहर जरौना : विकास खंड मछली शहर के जरौना में नलकूप विभाग द्वारा लगवाए गए 35 MSG ट्यूबल की खराबी के कारण गांव के कई बीघा फसल हो जाएंगे नष्ट गांव में नहर का भी नहीं है सहारा समाज सेवी जज सिंह अन्ना बोले नल कूप विभाग कर रहा अपने कार्यों में लापरवाही। जिसको लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार व मुख्यमंत्री से गांव के किसानों के लिए पानी की समस्या दूर करने की मांग की और जल्द से जल्द ट्यूबल को बनवाने के लिए आग्रह किया। बताया जा रहा है कि यह ट्यूबल से पानी निकल निकल कर बंद हो जा रहा है जिसके कारण खेतों में पानी ही नहीं पहुंच पाता इसको बनवाने के लिए गांव के लोगों ने पत्र भी खंड विकास अधिकारी को लिखा मगर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हो पाया जिससे गेहूं का फसल पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है।