February 4, 2025

Jaunpur news वसीरपुर गांव में हुई घटना के आरोपी के निर्माणाधीन मकान के मकान में तोड़फोड़,मड़हा जलाया

Share

वसीरपुर गांव में हुई घटना के आरोपी के निर्माणाधीन मकान के मकान में तोड़फोड़,मड़हा जलाया
जफराबाद।क्षेत्र के वसीरपुर गांव में रविवार की शाम को गोलीकांड की घटना के बाद सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपियों के एक निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ किया तथा वहां रखे एक छोटे मड़हे को जला दिया।
आक्रोशित लोगो द्वारा जब इस तरह के तोड़फोड़ तथा मड़हा जलाने की जानकारी हुई।तब लोगों में आरोपियों के मुख्य मकान पर तैनात पुलिस के जवानों को जानकारी दिया।जानकारी होते ही को पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए।घटना में शामिल लोग तब तक भाग चुके थे।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव पहुंचे।उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले को बताया।उनकी सूचना पर सीओ सिटी आईपीएस आयुष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए।उन्होंने थानाप्रभारी को कुछ निर्देश दिया तथा एक कम्पनी पीएससी की तैनाती करवा दिया।फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

          बॉक्स

गोलीकांड की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा
जफराबाद।वसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड को लेकर जहा पीड़ित पक्ष आरोप लगा रहा कि घटना में प्रधान के घर के मनबढ़ लोग आवास सर्वे से नाराज होकर मनीष के साथ गली गलौज तथा मारपीट किया था।उसके बाद जब लोगो ने विरोध किया तब प्रधान के परिवार के लोग गोली चलाकर बीडीसी मनीष तथा सूरज को गोली मारी थी।तथा राजन को चाकू मारकर घायल किया।
वही अन्य कुछ लोगों का कहना है कि जब गांव में मनीष तथा प्रधान के परिवार के रामहित से कहासुनी होने लगी तब किसी ने पुलिस को सूचना दिया था।पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंच गए थे।जब पुलिस के जवान रामहित के मकान के पास मौजूद थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया।उसके बाद गोलियां चलाई गयी।हालांकि वास्तविकता जो हो यह बातें गांव के लोगों द्वारा बताई जा रही है।

About Author