Jaunpur news जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना सराय ख्वाजा का शपथग्रहण व परिचय पत्र वितरण
जिला अपराध निरोधक कमेटी थाना सराय ख्वाजा का शपथग्रहण व परिचय पत्र वितरण ।। फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के पवन महापर्व पर जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर जनपद जौनपुर में जिला अपराध निरोधक कमेटी सरायख्वाजा जौनपुर क्षेत्र के अध्यक्ष राजबली यादव द्वारा एक भव्य रंगारंग परिचय पत्र वितरण एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने किया और मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय जौनपुर और डॉ अमित यादव रहे।
इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता डॉ दिलीप कुमार सिंह वर्तमान डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय जौनपुर एवं पूर्व मध्यस्थता अधिकारी मौसम विज्ञान एवं ज्योतिष शिरोमणि ने कहा की अपराध वह कृत्य है जिसके करने पर विधि अर्थात कानून के द्वारा दंड दिया जाता है और जो सामाजिक रूप से बहिष्कार के योग्य होता है उन्होंने कहा कि हमें अपने प्राचीन आदर्श और गौरव के साथ अभिन्न रूप से जुड़े रहकर आधुनिक विज्ञान टेक्नोलॉजी से कदम से कदम मिलाकर विश्व में आगे बढ़ना चाहिए। सराय ख्वाजा थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि हम जिला अपराध निरोधक कमेटी के साथ है। जहाँ भी आवश्यकता पड़ती है ,हम लोग मिल कर समाज को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे।ध्रुवराज योगाचार्य ने कहा किअनावश्यक रूप से मोबाइल प्रयोग पर नियंत्रण करने और माता-पिता को अपना समय मोबाइल के बजाय बच्चों को देने से बच्चों में बढ़ ते अपराध को कम किया जा सकता है। डॉ अमित यादव ने जिला अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष पदाधिकारी लोगों और सदस्य लोगों तथा संस्था के आगे बढ़ने की शुभकामना किया और परिचय पत्र वितरण संपन्न कराया । जिला अपराध निरोधक कमेटी जौनपुर के उपमंत्री श्री धर्म नारायण उपाध्याय ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।
अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने समस्त उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा पूरे विश्व में सर्वोपरि हैं । उन्होंने जिला अपराध निरोधक कमेटी के कार्यों के प्रशंसा करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की और साथ ही साथ बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देते हुए उनके घर परिवार वालों को बच्चों के ऊपर ध्यान देने को कहा और कहा शिक्षा ही सर्वोपरि है। इस अवसर पर धर्म देवनारायण राम प्रज्वलित सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक यादव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पीएलवी चंद्रावती निगम और जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर अमित यादव जिया लाल यादव अमलेश यादव, डॉ अजय चौहान, प्रदीप प्रजापति,अजय प्रजापति, राम अनुज मौर्य, राम कुमार, अश्वनी कुमार,पंकज कुमार, विरेन्द्र कुमार मिश्र और अन्य लोगों ने भी संबोधित किया
इस समारोह में डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह राम प्रज्वलित सिंह चंद्रावती निगम और अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस समारोह में बड़ी संख्या में जिला अपराध निरोधक समिति के सभी पदाधिकारी गण सदस्य गण मीडिया के लोग और गणमान्य लोग तथा थाना अध्यक्ष सरायख्वाजा आसपास के लोग उपस्थित रहे ।
इस भव्य समारोह का संचालन बड़ी ही कुशलता से डॉक्टर ध्रुव राज योगाचार्य द्वारा किया गया और समारोह के अंत में राजबली यादव जिला अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा सभी सम्मानित लोगों और आगंतुक लोगों के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।