October 14, 2025

Jaunpur news नेत्र शिविर लगाकर मरीजों को दी गयी निःशुल्क दवा

Share

नेत्र शिविर लगाकर मरीजों को दी गयी निःशुल्क दवा
जफराबाद।क्षेत्र के श्यामरती सिंह प्राथमिक विद्यालय गद्दीपुर(माधोपट्टी)में सोमवार को नेत्र शिविर जरूरतमंद लोगों को जांच कर के दवा दी गयी।
ज्ञात हो माधोपट्टी गांव की अमेरिकन एनआरआई सुमित्रा सिंह पत्नी स्वर्गीय रविप्रकाश सिंह ने कई वर्ष पूर्व से यह नेत्र शिविर लगवाने का काम शुरू किया था।वर्तमान में वे अमेरिका में हैं।उन्होंने उसके बावजूद इस शिविर का आयोजन करवाया।शिविर में आये 110 मरीजों की नेत्र के जांच के बाद 12 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।इनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।शिविर में नेत्र सर्जन डॉ मुकेश वर्मा,नेत्र परीक्षक डॉ मिथिलेश कुमार तथा नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ हीरालाल यादव ने जांच किया।कार्यक्रम के आयोजन में अनिल कुमार सिंह,श्रीमती शशि सिंह,सभासद आकाश सिंह,राहुल सिंह सोलंकी,श्वेता प्रजापति ने अहम सहयोग दिया।

About Author