January 27, 2026

दर्द के साथ भूख भी तड़पाने लगी है घायल श्रद्धालुओं को

Share

जौनपुर। महाकुंभ से लौटते समय बस हादसे के शिकार हुए श्रद्धालु अब दर्द के साथ भूख से भी परेशान हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि बाकी श्रद्धालु घटना स्थल के पास ही मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं के अनुसार, दुर्घटना के बाद से वे टोल प्लाजा के पास सुबह 8 बजे से बैठे हुए हैं। प्रशासन ने कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार और दवा उपलब्ध कराई, लेकिन दर्द से राहत नहीं मिल पाई है। वहीं, अन्य श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है।

घटना स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि जल्द ही भोजन और पानी की व्यवस्था नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन से अनुरोध किया जा रहा है कि तत्काल राहत पहुंचाई जाए।

About Author