दो विधानसभा के चुनाव संचालक समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा

Share

दो विधानसभा के चुनाव संचालक समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा

भारतीय जनता पार्टी जौनपुर विधानसभा की बैठक ओलन्दगंज स्थित जे पी होटल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राकेश द्विवेदी ने चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों व सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा की और कहा कि विधान सभा चुनाव संचालन टोली पर चुनाव की पूरी जिम्मेदारी है। हर वर्ग में संपर्क के लिए टोली विधान सभावार बनाकर सम्पर्क करें, शक्ति केंद्र टोली और बूथ टोली को सक्रिय करें क्योंकि यह टोली चुनाव में निर्णायक होगी।

बदलापुर विधानसभा की बैठक बलराजी देवी पब्लिक स्कूल पुरानी बाजार बदलापुर में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि राकेश द्विवेदी ने कहा कि अब असली लड़ाई तो बूथ पर होगी, सरकार के कार्य को गिनाएं और सकारात्मक चर्चा करें। सपा, बसपा की कमियां गिनाएं, हर बूथ पर 60 फीसदी मत यानी प्रथम श्रेणी बूथ लाने का प्रयास करे, संवाद और संपर्क बढ़ाकर पूरी ताकत लगाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में जनता का विश्वास बढ़ा है। हमें मंडल, शक्ति केंद्र, पन्ना प्रमुख व बूथ समिति को सक्रिय रखते हुए फुलप्रूफ बनाना है। बूथ प्रबंधन को तेज करना होगा। जनता पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी और 2017 से बड़ी जीत 2022 में होगी। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, पूर्व विधायक जौनपुर सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रवासी राजेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल,ब्रह्मेश शुक्ला अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष गण अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, मदन सोनी, धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद शर्मा, बलबीर गौड़, लवकुश सिंह, विनोद मौर्य सह मीडिया प्रभारी सुशांत चौबे एवं दोनों विधानसभा के चुनाव संचालन समिति उपस्थित रहे।

About Author