December 23, 2024

साम्प्रदायिक सौहार्द के नाम के प्रतीक जौनपुर के अब्दुल्लाह तिवारी जी ने ठंड से बचाव के लिए ग़रीबों में कम्बल वितरण किया.

Share

साम्प्रदायिक सौहार्द के नाम के प्रतीक जौनपुर के अब्दुल्लाह तिवारी जी ने ठंड से बचाव के लिए ग़रीबों में कम्बल वितरण किया.
ठंड से राहत दिख नही रही है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक ठंड का कहर जारी रहेगा. ठंड में सब से अधिक संकट ग़रीबों को उठाना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है.

ऐसी ठंड में ग़रीबों के मसीहा के तौर पर अब्दुल्लाह तिवारी जी सामने आये हैं और जौनपुर की जनता को कम्बल वितरण कर रहे हैं. जौनपुर शहर के सिटी स्टेशन से सटे हुए गाँव, छबीलेपुर, शिकारपुर, चंबलतारा, मैनीपुर आदि गाँवों में कम्बल वितरण का कार्य किया.

मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए तिवारी जी ने कहा कि ठंड में ग़रीबों की स्थिति देखी नहीं जा रही इस लिए वो कम्बल वितरण का कार्य कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने ने कम्बल बांटें थे. और इस समय पुनः लोगों की मदद को आगे आयें हैं. सोशलमीडिया पर एक्टिव रहते हुए जौनपुर के लोगों की मदद करना ही अब्दुल्लाह तिवारी का मकसद है.

About Author