January 25, 2026

मनोज सोनी के आत्महत्या मामले में आरोपी माँ व भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

मनोज सोनी के आत्महत्या मामले में आरोपी माँ व भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जफराबाद।स्थानीय स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की दोपहर को पुलिस ने मनोज कुमार आत्महत्या कांड के आरोपी भाई तथा आरोपी माँ को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कस्बे के नासही मुहल्ले में सोमवार की रात को मनोज कुमार सोनी ने आत्महत्या कर लिया था।घटना के बाद मनोज सोनी का एक वीडियो वायरल हुआ।जिसमें उसने अपने आत्महत्या के लिए अपने बड़े भाई तथा माँ उषा देवी पर सम्पत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।ऊक्त मामले में बुधवार की शाम को मनोज की पत्नी मान्यता ने अपनी सास उषा देवी,जेठ सन्तोष कुमार सेठ तथा दो भतीजों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रियता से लगी हुई थी।
शनिवार की दोपहर दो बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संतोष कुमार सेठ को जफराबाद क्रासिंग तथा व उषा सोनी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश सेठ को घर से गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव का कहना है कि दो आरोपी गिरफ्तार लिए गए है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author