मनोज के आत्महत्या के मामले में उसकी मां समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मनोज के आत्महत्या के मामले में उसकी मां समेत 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अतुल सुभाष की तरह मनोज भी अत्यंत प्रताड़ना से त्रस्त होकर किया आत्महत्या
जौनपुर- हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
इंजीनियर अटल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी चर्चा में ही था तब तक जनपद में मनोज कुमार ने अतुल की तरह सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर आत्महत्या कर लिया। पत्नी मान्यता वर्मा की तहरीर पर जफराबाद थाने में मनोज की मां उषा देवी, मनोज के भाई संतोष व संतोष के दोनों लड़कों के खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण की धारा में एफआईआर दर्ज दर्ज हुई।
मान्यता ने ऊषा, संतोष व संतोष के दोनों लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति मनोज की सारी संपत्ति हड़पने के लालच में इतना अधिक प्रताड़ित कर दिया गया कि उसके पति मनोज 23 दिसंबर की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए। मृत्यु के पूर्व पति मनोज द्वारा की गई वीडियो रिकॉर्डिंग से यह ज्ञात हुआ कि आरोपितों से वह इस तरह से प्रताड़ित हो रहे थे कि उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं रह गया था।पति के दाह संस्कार के बाद उसको सारी बात मालूम हुई तब वह सूचना देने थाने पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।