December 23, 2024

वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक, विनोद सिंह बने निर्विरोध अध्यक्ष

Share

वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक, विनोद सिंह बने निर्विरोध अध्यक्ष
आदर्श इंटर कालेज रेहारी प्रबंध समिति का शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुआ
प्रबंधक ने कहा विद्यालय में अनुशासन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी प्राथमिकता
डोभी (जौनपुर): क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज रेहारी के प्रबंध समिति का चुनाव रविवार को हुआ। सर्व समिति से वीरेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंधक और विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि कालेज की गरिमा को कायम रखते हुए विद्यालय में अनुशासन व गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राथमिकता होगी।
पर्यवेक्षक सहजिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर रमेश चंद्र यादव व चुनाव अधिकारी पवन सिंह की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। तय अवधि तक स एक-एक आवेदन होने के कारण सभी पदों निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित है। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों में बालेंद्र सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष, राम नारायण सिंह उप प्रबंधक, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष के अलावा उदयभान सिंह, राकेश सिंह, गौरी शंकर दुबे,छोटे लाल यादव सहित नौ कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए। पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर वंश नारायण सिंह, विजय बहादुर सिंह, वेंकट रमन सिंह, अमित सिंह मिक्कू कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य गजराज सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

About Author