उड़ान वूमेन पावर ने किया जरूरतमन्दों को निःशुल्क स्वेटर और कंबल वितरण
शाहगंज , जौनपुर , नगर की प्रतिष्ठित निहारिका ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर व उड़ान वुमेन पावर की संस्थापक अध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने उड़ान वूमेंस पावर के सभी सदस्यों के साथ जरूरतमन्दों को निःशुल्क स्वेटर व कंबल वितरण का कार्य किया ।
जरूरतमंद बच्चों , महिलाओं पुरुषों वर्ग के लोगों को कपड़े और स्वेटर और कंबल पा कर के खुश होने के साथ ही दुआयें देते दिखाई पड़े । खुशबू जायसवाल ने कहा कि हमारी उड़ान वूमेन पावर के टीम का यह पहला कार्यक्रम है ।इसके पहले भी सभी महिलाएं सामाजिक सेवा में हमेशा आगे रहती थी और आज उड़ान बैनर के तले यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जो पूरी तरह सफल रहा । खुशबू नेआगे कहाकि कभी भी किसी तरह के जरूरतमंदों की सेवा के लिए जो भी कार्य हो उसमें हम सभी महिला हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं साथ ही आराधना अग्रवाल ने कहा कि हम लोग पहले भी इस तरह के कार्य करते थे और आगे भी करते रहेंगे । इस तरह के समाज सेवा के लिए हम अपने आप को महान समझेंगे। यह कार्यक्रम सुनीता अग्रवाल, सपना अग्रहरि, आराधना अग्रवाल, नूपुर अग्रहरि, कोपल अग्रवाल, श्वेता जयसवाल, मालती जयसवाल,शकुंतला जयसवाल, ऋतु अग्रहरी, स्नेहा अग्रहरी ,बबीता सेठ, सीमा अग्रहरी,सिम्मी अग्रहरि, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीता जयसवाल, निवेदिता,कविता, ऋषि राज जायसवाल, राजकमल जायसवाल, कविता आदि के सहयोग से कंबल वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाया गया।