September 20, 2024

मतदाता एक्सप्रेस ने जनपद वासियों को 7 मार्च को मतदान करने हेतु किया जागरूक

Share

मतदाता एक्सप्रेस ने जनपद वासियों को 7 मार्च को मतदान करने हेतु किया जागरूक
विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिस के क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा रवाना किया गया । उन्होंने कहा कि 1-1 मत बहुत जरूरी है, 07 मार्च को जनपदवासी भारी से भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें। और जनपद के मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाकर अपना योगदान दें। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस जनपद के प्रमुख चौराहों पर जागकर मतदाताओं को 07 मार्च 2022 को अपना मतदान करने हेतु जागरूक किया। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस शहर के ओलदगंज, सद्भावना पुल, शाही किला , अटाला मस्जिद, शिया कॉलेज, भंडारी रेलवे स्टेशन, शकरमंडी, कुत्तूपुर तिराहा, पचहटिया, सिपाह चौराहा, जेसीज चौराहा, टीडी महाविद्यालय, लाइन बाजार चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, नई गंज चौराहा आदि क्षेत्रों में जनपद वासियों को 07 मार्च को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस में टीडी महिला महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राएं, व जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राएं साथ साथ चल रहे थे और चौराहों पर उतर-उतर कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। और वोट डालने चलो रे साथी- लोकतंत्र के बनो बाराती। महिला- पुरुष हो या दिव्यांग, शत-प्रतिशत करें मतदान। जौनपुर ने ठाना है अबकी बार मतदान शत-प्रतिशत पार, साथ में कोरोना की भी होगी हार। जैसे स्लोगन के माध्यम से नारे लगाते हुए लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। एक्सप्रेस बस में मतदाता जागरूकता स्टीकर बैनर, फूलों व गुब्बारों से सजी थी, जो आकर्षक का केन्द्र रही।
इसके उपरांत मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस विकासखंड बक्सा के बक्सा बाजार , नौपेडवा बाजार, विकासखंड बदलापुर के बदलापुर बाजार, सिंगरामऊ बाजार आदि प्रमुख क्षेत्रों में लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा, डी सी एनआरएलएम ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी नगर आनन्द प्रकाश सिंह, बक्शा सत्य प्रकाश सिंह, बदलापुर एन. डी मिश्रा सहित, एनएसएस समन्वयक राजश्री सिंह, अवधेश कुमार, डॉ संतोष पांडे, डा अलमदार नजर सहित अन्य अधिकारीगण व मतदाता उपस्थित रहें।

About Author