December 24, 2024

राम जानकी मंदिर से तीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी।

Share

जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में हीरा दास मठ में बीती रात हुई घटना, 300 वर्ष पहले स्थापित थी मूर्तियां।

धर्मापुर।

जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में बीती रात राम जानकी मंदिर में से राधा कृष्ण की लगी तीन मूर्तियां चोर चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर जफराबाद प्रभारी निरीक्षक रात में ही पहुंच गए। जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। शक के दायरे पर गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में हीरादास मठ में लगभग 300 वर्ष पुरानी राम जानकी मंदिर है। उक्त मंदिर में राधा कृष्ण की 3 मूर्ति अष्टधातु की स्थापित की गई थी। बीती रात करीब 9:00 बजे मंदिर के पुजारी जिया लाल मौर्य ने देखा कि एक अज्ञात युवक मंदिर से कुछ सामान लेकर निकल रहा था। संदेह पर मंदिर के भीतर गए तो देखें राधा कृष्ण की तीन मूर्तियां गायब थी। उक्त युवक को पकड़ने के लिए मंदिर के पुजारी ने जोर-जोर से शोर मचाया। मंदिर से थोड़ी दूर पर मौर्य बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए। गांव वालों ने घेराबंदी किया, लेकिन चोर हाथ नहीं लगा। गांव वालों ने घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक जफराबाद को फोन से दिया। गांव वाले तथा मंदिर के पुजारी ने बताया कि उक्त सभी मूर्तियां बेशकीमती थी। सूचना पर मय फोर्स प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक जफराबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी तथा गांव वालों से पूछताछ के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मूर्ति बरामद की जाएगी। चोर सलाखों के पीछे होगा। मूर्ति की घटना की सूचना के बाद गांव तथा पड़ोसी गांव से भी काफी संख्या में भारी मात्रा में गांव वाले घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

About Author