नारी शक्ति पुरस्कार के लिये करें नामांकन
नारी शक्ति पुरस्कार के लिये करें नामांकन जौनपुर 21 जनवरी 2022 (सू0वि0)- जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार हेतु नामांकन उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। नामांकन व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणी हेतु अलग-अलग आनलाइन पोर्टल www.awards.gov.in पर 31 जनवरी 2022 तक किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जनपद जौनपुर से कोई भी व्यक्ति या संस्था उक्त आवेदन हेतु अपना नामांकन कर सकती है, जो भी व्यक्ति या संस्था महिलाओं हेतु उत्कृष्ठ कार्य किये गये हैं वह नामांकन कर सकते हैं।