December 23, 2024

खुटहन पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 70 ली0 कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-

Share


थाना खुटहन, जौनपुर।
थाना खुटहन पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 70 ली0 कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अगामी विधान सभा चुनाव के क्रम में श्रींमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे थाना खुटहन जौनपुर के देख रेख में उ0नि0 सर्वजीत यादव , हे0का0 सुबाष रघुवंशी , का0 राहुल यादव , म0का0 आकांक्षा सिंह तथा आबकारी निरीक्षक श्री भीम कुमार तिवारी के हमराही हे0का0 रूपेश कुमार ,का0 दिलीप ओझा व का0 उमेश कुमार के द्वारा प्लास्टिक के दो पिपिया में में 70 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त 1. जियालाल मुसहर पुत्र स्व0 मजनूराम 2. मुन्ना मुसहर पुत्र स्व0 पतालू निवासी गण गुलरा थाना खुटहन जौनपुर को दिनांक 21.01.2022 समय करीब 11.30 बजे पर तिलकधारी यादव के ईट भट्ठा शेखुपुर सुतौली खुटहन जौनपुर से अन्तर्गत जुर्म धारा 60 (1)आब अधि0 व 109 भादवि में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ”
गिरफ्तारअभियुक्त का विवरण-

  1. जियालाल मुसहर पुत्र स्व0 मजनूराम
  2. मुन्ना मुसहर पुत्र स्व0 पतालू निवासी गण गुलरा थाना खुटहन जौनपुर। पंजीकृत मुकदमा-
    1. मु0अ0सं0 23/22 धारा 60(1) आब0अधि0 व 109 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
      बरामदगी का विवरण-
    2. दो पिपिया में में 70 लीटर कच्ची शराब
      गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
  3. उ0नि0 सर्वजीत यादव थाना खुटहन जौनपुर ।
  4. आबकारी निरीक्षक क्षेत्र शाहगंज श्री भीम कुमार तिवारी ।
  5. हे0का0 सुबाष रघुवंशी ,का0 राहुल यादव,म0का0 आकांक्षा सिंह, थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
  6. हे0का0 रूपेश कुमार ,का0 दिलीप ओझा ,का0 उमेश कुमार आबकारी विभाग क्षेत्र शाहगंज ।

About Author