जनपद में उद्यमियों,व्यापारियों,व्यवसायियों व बैंक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिया पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन।
कोतवाली पर अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जौनपुर डां संजय कुमार द्वारा जनपद के उद्यमियों,व्यापारियों,व्यवसायियों व बैंक अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिया पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा गोष्ठी में सभी को निर्देशित किया गया कि जब भी बड़ी रकम लेकर बैंक या कही भी जाये तो थाना स्थानीय पर सूचना देकर पुलिस कर्मी अपने साथ लेकर जाए तथा अपने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगावाए जिससे प्रतिष्ठान में आने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान की जा सके तथा आपराधिक घटना को रोका जा सके। बैंक अधिकारियों को भी बताया गया कि बैंक में आने वाले सभी व्यक्तियों का रजिस्टर में नाम पता दर्ज कराये तथा बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे व अलार्म को भी समय-समय पर चेक कराते रहे कि सुचारु रुप से चल रहा है या नही। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवसायियों की समस्या को भी सुना गया तथा कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइड लाइन का पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एस0पी0 सी0टी0 जौनपुर डॉ संजय कुमार द्वारा बताया गया कि जौनपुर पुलिस लगातार सभी की सुरक्षा हेतु प्रसायरत रहती है तथा आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु प्रतिदिन चेकिंग अभियान, सभी थानाक्षेत्र में रात्रि गस्त , बैंक पर पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगायी जाती है।