अधेड़ उम्र की महिला को रास्ते के विवाद को लेकर उसके देवर ने जमकर मारा पीटा।

Share

अधेड़ उम्र की महिला को रास्ते के विवाद को लेकर उसके देवर ने जमकर मारा पीटा।

पुलिस ने महिला द्वारा दी गई तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा।

जफराबाद।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गहोरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक अधेड़ उम्र की महिला को उसके देवर ने जमकर मारपीट दिया। जिससे महिला घायल हो गई।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गहोरा गांव की उषा देवी और उसके देवर जय प्रकाश यादव में काफी दिनों से रास्ते का विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी रास्ते के विवाद को लेकर रविवार की शाम को लगभग पांच बजे जय प्रकाश ने अपनी भाभी उषा देवी (50) को गाली गलौज देते हुए डंडे से मारपीट दिया। और आगे भी मारने पीटने की धमकी दी। प्राथमिक उपचार के बाद उषा देवी ने थाने पर पहुचकर नामजद तहरीर दिया।
इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि उषा देवी द्वारा दी गई तहरीर पर जय प्रकाश यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About Author