Jaunpur news 2027 में बनेगी पीडीए गठबंधन वाली सपा की सरकार, राकेश मौर्य

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

2027 में बनेगी पीडीए गठबंधन वाली सपा की सरकार, राकेश मौर्य

सपाइयों ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने दावा किया कि हम छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के बताए हुये रास्ते पर चल कर आज यह संकल्प लेते हैं कि वर्ष 2027 में यूपी में पीडीए की गठबंधन वाली सरकार बनाएंगे।
वह मंगलवार को समाजवादी विचारक व दार्शनिक पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र की 93 वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम शहर के एक होटल में आयोजित था।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक जन आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। जिसकी नीव डॉ.राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया), मुलायम सिंह यादव ने रखी थी। हम उसी राह पर अग्रसर हैं। आगे भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उसी राह पर जनता के लिए काम करते रहेंगे। जब-जब जनता के साथ अन्याय होगा इसका विरोध होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान, छात्र, नौजवान ,व्यापारी ,महिला सभी परेशान चल रहे हैं । सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सिर्फ झूठे वादे करके जनता को गुमराह किया जा रहा है।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सपाजनों ने पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन कर उनके संघर्षों, आदर्शों को याद किया गया।
गोष्टी को पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, सुशील दुबे, राजेश विश्वकर्मा, श्याम बहादुर पाल, लालचंद यादव लाले,
डॉ रामसूरत पटेल, आलोक त्रिपाठी, रमापति यादव पूर्व प्रमुख, वरिष्ठ नेता राजकुमार बिंद, रत्नाकर चौबे ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
इस मौके पर लाल मोहम्मद राईनी, राहुल त्रिपाठी, रजनीश मिश्रा, राजेश यादव, श्यामनारायण बिंद, उमाशंकर पाल, श्रवण जायसवाल, अनवारूल हक गुड्डू, मनभारत बिंद अन्य उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

About Author