January 24, 2026

जलालपुर पुलिस ने 8 लोगों का किया चालान

Share

जौनपुर। थाना जलालपुर की पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग गांव के कुल आठ लोगों का बीएनएसएस की धारा 170/126/135 में चालान किया । पुलिस ने तालामझवारा गांव निवासी श्याम प्यारे, नंदलाल एंव बीरभानपुर गांव निवासी रामनगिना, विजय छोटेलाल,सोनू तथा बिन्दे गांव के आनन्द मौर्या, मझगांव खुर्द गांव के अनिल का चालान न्यायालय भेजा है।

About Author