October 18, 2024

सैकड़ों ऑटो चालकों ने थाने का किया घेराव, स्टैंड पर अवैध वसूली को लेकर हुआ विवाद

Share

जौनपुर। वाराणसी -लखनऊ नेशनल हाइवे पर अवैध ऑटो स्टैंड पर शुक्रवार की सुबह वसूली को लेकर ऑटो स्टैंड संचालक और ऑटो रिक्शा चालक में विवाद हो गया। अपने साथी के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज सैकड़ो ऑटो चालक ऑटो लेकर थाने का घेराव कर दिया। थाने के सामने खड़े सैकड़ो ऑटो को देख लोग दंग रह गए। पुलिस ऑटो चालकों को किसी तरह समझा -बुझाकर उन्हें शांत कराया। पूरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे का है। बताया गया कि जलालपुर चौराहे पर सालों से अवैध ऑटो स्टैंड का संचालन हो रहा है। नेशनल हाईवे पर चल रहे हैं इस ऑटो स्टैंड पर संचालक द्वारा प्रति ऑटो 300 रुपये महीने का वसूला जाता है । आरोप है कि ऑटो स्टैंड संचालक संजय यादव के साथ एक ऑटो चालक से वसूली को लेकर विवाद हो गया। स्टैंड संचालक पर ऑटो चालक से मारपीट करने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस ने ऑटो चालकों को संजय यादव पर कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कर लिया है।

About Author