September 20, 2024

समाज सेवी संस्थाएं भी मतदाताओं को मतदान करने हेतु करेंगी जागरूक

Share

जौनपुर 17 जनवरी 2022 (सू0वि0)- मतदाता जागरूकता अभियान की कवायद तेज हो गई है। अब समाज सेवी संस्थाएं भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलायेंगी। इसलिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी हैं। उन्होने सभी समाज सेवी संस्थाओं से कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाये, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उन्होने कहा कि पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, लोक गीत संगीत, आडियो, वीडियो आदि माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होने चिकित्सकों से अपील किया है कि आपके यहां जो मरीज आये तो उन्हें 07 मार्च को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए पर्चे पर मोहर लगा कर जागरूक करें। इसी तरह व्यापारियो से अपील किया कि ग्राहक को दिये जाने वाले थैलों पर मतदाता जागरूकता संदेश लिखाकर लोगों को जागरूक करें।
              उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करें तथा विशेष सावधानी बरतें कि आपके द्वारा किसी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में कार्य नहीं किया जाय और न ही कोई प्रत्याशी या राजनीतिक दल का कार्यकर्ता आपके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करें।
               इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डीसी एनआरएम ओ पी यादव, रेडक्रास सचिव डा मनोज वत्स, लायन्स क्लब जौनपुर मेन सचिव अशोक मौर्य, रोटरी क्लब अध्यक्ष नवीन सिंह, लायन्स क्षितिज, सचिव प्रदीप सिंह, जोन चेयरमैन दिलीप सिंह, सखी वेलफेयर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, सचिव अर्चना सिंह, जेसीज क्लब अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, जेसीआई क्लासिक अध्यक्ष अभिताष गुप्ता, लायन्स सूरज अध्यक्ष नसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष विशाल यादव,  सदभावना अध्यक्ष श्रवण साहू, सचिव सुधीर मौर्य, आर एस ट्रस्ट से राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Author