जहरखुरानी के शिकार युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

जहरखुरानी के शिकार युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
जफराबाद।स्थानीय थाने के पास पुलिस को बुधवार की रात को जहरखुरानी के शिकार एक युवक पुलिस ने जिला चिकित्सालय भिजवाया।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय हमराहियों के कही जा रहे थे।उसी समय उनकी नजर ऊक्त युवक पर पड़ी।उनको समझने में देर नही लगी।वे उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए।उसके सामान को सुरक्षित रखवाया।उसके बाद युवक के पास से मिले मोबाइल से उसके घर वालो से बात किया।जहरखुरानी का शिकार युवक सूरत से अपने घर सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के उसरा मजेरी दुर्गापुर गांव का निवासी है।वह सूरत में रोजीरोटी कमाकर लौट रहा था।सूरज पाठक ने बताया वह ट्रेन से आकर लखनऊ उतरकर रोडवेज स्टैंड पहुँच गया।वहां एक जगह चाय पिया था।वह रोडवेज पर सवार तो हो गया यहां कैसे पहुंचा उसे कुछ मालूम नही।हालांकि पुलिस की सक्रियता से उसका सारा सामान सुरक्षित मिल गया।